पाताल भुवनेश्वर
पाताल भुवनेश्वर, जिसका शाब्दिक अर्थ है कि भगवान शिव के उप-क्षेत्रीय तीर्थस्थान, यह एक गुफा मंदिर है जो पिथौरागढ़ से लगभग 91 किलोमीटर दूर और गंगोलीहट से 14 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। मंदिर का रास्ता एक सुरंग के माध्यम से होता है जो एक गुफा में जाता है और पानी के एक संकीर्ण अंधेरे मार्ग से होता है।
कैसे पहुंचें:
सड़क के द्वारा
115 किमी जिला मुख्यालय से
स्टे
धर्मशाला एवं होटल सुविधा उपलब्ध